Breaking News

अमिताभ बच्चन ने पूछा ये सवाल, कंटेस्टेंट जीती 1.60 लाख रुपये, आप जानते हैं जवाब?

केबीसी से अभी तक कई किस्से, क्लिप्स और सवाल-जवाब पर वायरल हो चुके हैं। वहीं शो में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़े सवाल भी अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में अब कियारा आडवाणी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया है।

कियारा आडवाणी पर केबीसी में अमिताभ बच्चन ने पूछा ये सवाल, कंटेस्टेंट जीती 1.60 लाख रुपये, आप जानते हैं जवाब?

छोटे पर्दे पर कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) से एक बार फिर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जादू चल गया है। एक ओर जहां शो से लोगों को फिर से ज्ञान मिल रहा है तो दूसरी ओर अमिताभ बच्चन का अंदाज भी सभी को पसंद आ रहा है। केबीसी (KBC) से अभी तक कई किस्से, क्लिप्स और सवाल-जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वहीं शो में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़े सवाल भी अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड की गोल्डन गर्ल कहलाने वालीं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) से जुड़ा एक सवाल पूछा गया है। जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया है।

कियारा का असली नाम है आलिया

दरअसल हाल ही में केबीसी के एक एपिसोड में डॉ तनवी खन्ना नजर आईं, जिनसे 1.60 लाख के लिए सवाल पूछा गया- ‘इन में से किस अभिनेत्री का पहला नाम- आलिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना स्क्रीन नेम बदल लिया।’ इस सवाल के जवाब में कृति सेनन, कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा और अनन्या पांडे ऑप्शन दिए गए। सवाल का सही जवाब कियारा था, और तनवी ने सही जवाब देकर 1.60 लाख रुपये जीत लिए। हालांकि अगले सवाल का गलत जवाब देने पर वो सिर्फ 10 हजार की राशि ही घर ले जा पाईं।

पहले भी पहुंची हैं केबीसी

याद दिला दें कि यह पहली बार नहीं है जब कियारा आडवाणी, कौन बनेगा करोड़पति को लेकर खबरों में हैं। इससे पहले एक फैन कियारा की तस्वीर शो पर बतौर लकी चार्म लेकर पहुंचा था। वहीं हाल ही में उस फैन ने कियारा अडवाणी से जून में बर्थडे के खास मौके पर वर्चुअल मीट में मुलाकात की थी। बता दें कि कियारा अडवाणी हर साल 13 जून को बॉलीवुड में अपनी सालगिरह के अवसर पर एक विशेष फैन मीट एंड ग्रीट के आयोजन में भाग लेती हैं और अपने प्रशंसकों के साथ सेलिब्रेट करती हैं।

About Md Abdullah

A trusted journalist from Bangladesh

Check Also

शहीदों की विधवा औरतें खत्म करना चाहती हैं अपनी जिंदगी, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Pulwama attack martyrs widows: भारत में सुरक्षाबलों के खिलाफ हुए वीभत्स पुलवामा हमले के वर्षों बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *