सुष्मिता सेन के भाई-भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) ने एक बार फिर एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के घर में कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही। बीते कई महीनों से सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) अपने निजी जीवन की वजह से चर्चा में हैं। राजीव सेन (Rajeev Sen) ने फेमस टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) संग शादी रचाई थी और दोनों की एक बेटी भी है। लेकिन बीते कई महीनों से चारू और राजीव सेन अपने आपस के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दोनों ने पहले एक दूसरे से तलाक लेने का ऐलान किया था और यहां तक कि राजीव ने चारू के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान भला-बुरा भी कहा था, हालांकि इस सब के बावजूद दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वो अपने बीच की कड़वाहट को खत्म कर के बेटी के लिए एक बार फिर से नई शुरुआत करने को तैयार हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से दोनों के फैंस काफी खुश थे। लेकिन एक बार फिर चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और यहां तक की साथ की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया से हटा दिया है। ऐसे में एक बार फिर ये खबरें सामने आने लगी हैं कि दोनों अलग हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने चारू और राजीव को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि दोनों ने अपने रिश्ते को मजाक बना रखा है और ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर इसे दोनों की नौटंकी बता रहे हैं। बता दें कि चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) ने साल 2019 में शादी रचाई थी। लेकिन जब दोनों के तलाक की खबरें सामने आईं तो चारू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि राजीव को ट्रस्ट इशू हैं और अब मैं इसे और सहन नहीं कर सकती। खबरों की मानें तो दोनों ने करवा चौथ के बाद ही एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। अब देखना होगा इन खबरों पर राजीव और चारू का क्या रिएक्शन आता है।