Breaking News

Anupamaa Upcoming Twist: अधिक के प्यार में मर्यादाएं भूलेगी पाखी, ताजा एपिसोड में दिखेगा रोमांटिक अंदाज

Anupamaa Upcoming Twist: ‘अनुपमा’ की कहानी अब उस मोड़ पर पहुंच चुकी है जिसे देखकर हर बेटी के माता पिता का मन दहल जाएगा। क्योंकि अधिक के प्यार में पाखी सारी हदें पार करने वाली है।

Anupamaa AKA Rupali Ganguly Video: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anuapmaa) की कहानी लगातार जटिल होती जा रही है। ये कहानी जहां एक महिला के संघर्ष से शुरू हुई अब उसके बच्चों के जीवन में आने वाली मुश्किलों को दिखा रही है। कई बार दर्शक इसे बुरा कहते हैं तो कई बार कहानी में ऐसा मोड आ जाता है जिसे देखकर रह परिवार में कहानी की चर्चाएं होने लगती हैं। इस बार भी ‘अनुपमा’ (Anuapmaa) में ऐसा ही ट्विस्ट आने वाला है।

अपनी मर्यादाएं भूलेगी पाखी

आज आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा दिखाया जाने वाला है, जिसे देखकर ‘अनुपमा’ के फैंस ही नहीं बल्कि हर जवान बेटी के माता पिता का मन सहम जाएगा। क्योंकि आज दिखाया जाएगा कि कैसे अधिक अपने झूठे प्यार के जाल में पाखी को पूरी तरह फंसा चुका है। आज हम देखेंगे कि होटल रूम में पाखी और अधिक एक दूसरे के करीब आने वाले हैं।

वनराज और अनुज की दोस्ती से जला अंकुर 

इसके आगे हम देखेंगे कि शाह हाउस में चल रही पुरुषों की पार्टी में अनुज और वनराज काफी अच्छे दोस्त बन जाते हैं। ये बात अंकुर को हजम नहीं होती और वह वनराज के कान भरता है। वह बताता है कि अनुज ने समर को 10 लाख का लोन दिया है। जिसे सुनकर वनराज भड़क जाता है, लेकिन बात करने पर वह एक बार फिर अनुज का अहसान मानता है कि बेटे को सपोर्ट किया। इस बात पर अंकुर और कुढ़ जाता है।

बरखा फूट-फूट कर रोएगी

दूसरी ओर हम देखेंगे कि बरखा और बा ट्रुथ एंड डेयर में एक दूसरे के आमने सामने फंस जाते हैं। यहां बा, बरखा से पूछती है कि उसे अपने पति से प्यार है या फिर उसके कपाड़िया सरनेम से? ये सवाल सुनकर सन्नाटा छा जाता है, लेकिन बरखा जवाब देती है कि उसे सरनेम से प्यार है, ऐसा नहीं है कि वह अंकुर से प्यार नहीं करती थी, लेकिन अंकुर की लापरवाहियों ने उसे दुखी कर दिया है। अपनी बात कहते हुए वह फूट-फूट कर रोने लगती है।

About Rahul Saini

Check Also

Giorgia Andriani दिए ऐसे बोल्ड पोज, PHOTOS देख चकराया लोगों का सिर

Giorgia Andriani bold poses: जॉर्जिया एंड्रियानी ने शीयर टॉप और होलोग्राफिक पैंट्स पहनकर ऐसे पोज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *