मनाली, जागरण संवाददाता। World Highest Polling Station Tashigang, हिमाचल प्रदेश में चुनावी रणभेरी बज चुकी है। दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग के मतदाता पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे। हालांकि 15256 फीट ऊंचा यह मतदान केंद्र टशीगंग 2019 में स्थापित हुआ है तथा एक बार लोकसभा व दूसरी बार लोकसभा उप चुनाव में मतदाता यहां मतदान कर चुके हैं। लेकिन विधानसभा के लिए पहली बार मतदान होगा। विधानसभा के लिए 12 नवंबर को होने जा रहे मतदान में 30 पुरुष व 22 महिलाएं मतदान करेंगी। इससे पहले 14,567 फीट ऊंचे हिक्किम मतदान केंद्र को सबसे उंचा मतदान केंद्र होने का दर्जा था। लाहुल स्पीति में इस बार 24744 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
लाहुल-स्पीति में 720 नए मतदाता पहली बार करेंगे मतदान
दूसरी ओर लाहुल स्पीति विधान सभा चुनाव में इस बार महिला मतदाताओं की भूमिका अहम रहेगी। 2022 विधानसभा चुनाव के लिए कुल 24744 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें से 12293 पुरुष व 12451 महिलाएं व 695 सर्विस वोटर्स होंगे। सबसे ऊंचा मतदान केंद्र 15256 फीट की ऊंचाई पर स्थित टशीगंग होगा, जहां 30 पुरुष और 22 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में कुल 92 मतदान केंद्र स्थापित किये जाएंगे और 720 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।
यहां सबसे ज्यादा व कम मतदाता
आदर्श मतदान केंद्र जाहलमा होगा और जिस्पा में केवल महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी। एक मतदान केंद्र क्रिटिकल और 5 संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा उपलब्ध होगी। सबसे ज्यादा मतदाता काजा पोलिंग स्टेशन में 806 तथा सब से कम लिंगर में 38 मतदाता हैं।
12 नवंबर को होगा मतदान
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए सभी 68 सीटों पर मतदान होगा। आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
पर्यटक भी पहुंचते हैं टशीगंग
15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस मतदान केंद्र तक पहुंचना भी आसान बात नहीं है। यदि आपको पहाड़ी क्षेत्र में रहने का आभास नहीं है तो इतनी ऊंचाई पर सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। शीत मरुस्थल लाहुल स्पीति के इस मतदान केंद्र तक सड़क बन चुकी है। पर्यटक गाड़ियों में यहां तक पहुंचते हैं। लेकिन रात को यहां नहीं रुकते।