Breaking News

IND vs AUS: जिसने कई बार ‘स्लेजिंग’ की कोशिश की, AUS दिग्गज ने उसी की तारीफ में पढ़े कसीदे

India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल भारत दौरे पर है. दोनों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज ने ‘बार्मी आर्मी’ की तारीफ की है

Ricky Ponting on Barmy Army: क्रिकेट में कई बार दिल जुड़ते हैं, तो कुछ के बीच दुश्मनी भी हो जाती है. मैदान पर स्लेजिंग की कोशिश भी होती रहती है तो कभी-कभार दर्शक भी किसी को ट्रोल करने में पीछे नहीं रहते. अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी ऐसी कंपनी की तारीफ की है, जो कई बार उनकी टीम के खिलाड़ियों को ट्रोल करने में पीछे नहीं रहती.

पोटिंग ने की तारीफ

महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने ‘बार्मी आर्मी’ का जिक्र करते हुए कहा कि क्रिकेट समुदाय ने पैट कमिंस की बीमार मां के लिए जो सहानुभूति दिखाई, वह शानदार है. कमिंस अपनी बीमार मां का ख्याल रखने के लिए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के शुरुआती दो मैचों के बाद स्वदेश लौट गए. पोंटिंग ने कहा, ‘मैंने कमिंस से दो बार बात की है. जब मुझे पता चला कि वह दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश जा रहे हैं, तब मैं इसकी वजह समझ सकता था. उनकी मां पिछले कुछ साल से बीमार चल रही हैं.’

बार्मी आर्मी ने भी किया था सपोर्ट

पोंटिंग ने आगे कहा, ‘इस दौरान कमिंस को जैसा सपोर्ट मिला, उससे यह पता चलता है कि क्रिकेट की हमारी छोटी सी दुनिया कितनी एकजुट है.’ इस दौरान इंग्लैंड टीम की सपोर्टर ‘बार्मी आर्मी’ ने वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड मैच के दौरान तुहरी (वाद्य यंत्र) से ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ फिल्म से ‘मारिया’  गाने की धुन बजाई और कमिंस व उनकी मां की हौसलाअफजाई की. कमिंस की मां का नाम भी मारिया है.

About admin

Check Also

World Cup: जय शाह के बयान से भड़का पाकिस्तान, वर्ल्ड कप खेलने से किया इंकार!

World Cup: मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारत अगले साल पाकिस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *