अश्लील फोटो वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
करनाल जिला पुलिस के महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक रेखा रानी व उनकी टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने पहले तो पबजी गेम के माध्यम से एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की। फिर उसकी प्राइवेट फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
टीम ने 14 अक्तूबर को आरोपी बजजिंद्र सिंह वासी गांव तलवाड़ा खुर्द, ऐलनाबाद जिला सिरसा को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने पबजी गेम खेलने के दौरान करनाल की नाबालिग लड़की से दोस्ती की थी। जिसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई।
जब इसका पता परिजनों को चला तो उन्होंने बातचीत करने से मना कर दिया। जिसके कारण लड़के ने लड़की व उसके परिजनों को बदनाम करने की नियत से लड़की की वीडियो व फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी थी। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।